अपराध

माता-पिता को बताई भाई की करतूत तो करा दी पीड़िता की शादी

Gurugram News Network- साइबर सिटी में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है I एक भाई ने अपनी छोटी बहन को आठ साल तक हवस का शिकार बनाया I इस बारे में जब पीडिता ने अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने पीड़िता की शादी कर दी I आरोपी ने बहन को ससुराल में भी हवस का शिकार बनाया और गर्भवती कर दिया, जिसके कारण ससुरालियों ने भी उसे घर से निकाल दिया I इस पर उसने बजघेड़ा थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I

मूल रूप से बिहार निवासी युवती ने बताया कि उसका 21 वर्षीय भाई मजदूरी करता है I साल 2013 से उसका भाई उससे रेप कर रहा है I उसने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी I डर के मारे पीडिता कुछ नहीं बोली I कुछ वर्षों तक उसने हिम्मत जुटाई और इस बारे में अपने माता-पिता को बताया I आरोप है कि माता-पिता ने उसका साथ देने की बजाय उसकी शादी कर दी I यह बात आरोपी को नागवार गुजरा और वह पीड़िता के ससुराल भी पहुंच गया और उसके साथ रेप किया I इस बारे में ससुराल पक्ष के लोगों को पता लग गया जिसके बाद उन्होंने पीडिता को घर से निकाल दिया I इसके बाद आरोपी पीडिता को लेकर गुरुग्राम आ गया I गुरुग्राम में भी आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए I अब चार महीने की गर्भवती होने पर उसने यह बात अपने भाई को बताई तो भाई ने भी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया I इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी I पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच षुरू कर दी है I

नशीला पदार्थ देकर रेप
महिला थाना पश्चिम को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती संदीप कुमार के साथ हुई थी I संदीप ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर मिलने के लिए 14 फरवरी को बुलवाया I कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उससे रेप किया I विरोध करने पर शादी करने का झांसा देकर 22 जून तक रेप किया I शादी का दबाव दिया तो आरोपी मुकर गया I
राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि हिमांशु नामक युवक ने उससे शादी का झांसा देकर 2 नवंबर 2020 से अब तक उससे शारीरिक संबंध बनाए I अब आरोपी शादी करने से इंकार कर रहा है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker