Gurugram News Network - प्रॉपर्टी विवाद में बाउंसरों द्वारा एक घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाउंसरों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्र हरकत भी की। डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के रहने वाले गौरव रघुवंशी से काफी समय पहले मकान खरीदा था। इसमें वह परिवार सहित रहने लग गए। बाद में उन्हें पता लगा कि गौरव ने इस मकान को किसी दूसरे व्यक्ति को भी बेच दिया और इस पर कब्जा दिलाने के लिए उन्हें मकान खाली करने पर दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि गौरव शुक्रवार को 8 बाउंसरों के साथ उनके घर पहुंच गया। आरोपियों ने घर पर मौजूद महिलाओं व पुरूषों को पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की। मारपीट का शोर सुनकर लोग एकत्र हो गए और पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।