जेल में कैदियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
Gurugram News Network- जिला जेल भोंडसी में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ I मामला तीन दिन पहले से शुरू हुआ जब दो कैदी मिलकर जेल में ड्यूटी कर रहे नंबरदार से भिड़ गए थे I इस दौरान एक हवालाती कैदी ने उन्हें बचाया I इस बात की रंजिश रखते हुए चार अन्य कैदियों ने पीडित के साथ मारपीट की I पीडित का आरोप है कि जिस दिन उन्होंने कैदियों व नंबरदार के बीच झगडे में बीच बचाव किया था उस दिन उसे आरोपियों ने मारने की धमकी दी थी I इस बारे में उसने जेल प्रशासन को भी सूचना दी, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई I ऐसे में उन्हें जेल प्रशासन की भी आरोपियों से मिलीभगत होने की संभावना है I भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
महावीर पुरा गुरुग्राम निवासी पंकज रोहिल्ला चोरी के आरोप में जिला जेल में बंद है I उसका मामला अदालत में विचाराधीन है I पंकज ने भोंडसी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 अगस्त को एक अन्य कैदी राजू बिहारी की लडाई हरीश नंबरदार से हो रही थी I इस मामले में उसने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया I इस बात से राजू बिहारी उससे रंजिश रखने लगा और उसे मारने की धमकी दी I आरोप है कि उसने 8 अगस्त को राजू बिहारी के पास एक कटर देखा था जिसकी सूचना उसने जेल प्रशासन को दी, लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया I
आरोप है कि 9 अगस्त को वह जेल में अपने बैरक में बैठा था I इस दौरान राजू बिहारी अपने साथी राहुल व गौरव समेत एक अन्य के साथ आया और उस पर कटर व बेल्ट से हमला कर लहूलुहान कर दिया I शोर सुनकर जेल प्रशासन भी मौके पर आ गया और उसे बचाकर लहुलुहान अवस्था में जेल अस्पताल में भर्ती कराया I फिलहाल भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I