अब गुरुग्राम के कॉरपोरेट ऑफिसों में छलकेंगे जाम, दफ्तरों में बियर बार खोलने की मिली अनुमति
Gurugram News Network – देश में पहली बार गुरुग्राम में अब कॉरपोरेट ऑफिस के अंदर बियर बार की सुविधा मिल सकेगी । इसके लिए अगले महीने 12 जून से नई एक्साइज पॉलिसी लागू की जा रही है । ऐसा देश में पहली बार होगा जब किसी कॉरपोरेट ऑफिस के अंदर ही बियर, वाइन, रेडी टू ड्रिंक जैसी सुविधा मिल पाएगी । गुरुग्राम के कॉल सेंटर, ऑटो इंडस्ट्री और आईटी जैसी कई इंडस्ट्री के कॉरपोरेट ऑफिसों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी एक्साइज पॉलिसी में रखी गई हैं जिनको पूरा करने वाली इंडस्ट्री को ही बार का लाइसेंस मिल पाएगा ।
दरअसल इस साल लागू होने वाली एक्साइज पॉलिसी में प्रावधान किया गया है कि अब हरियाणा में निजी कंपनियो के कॉरपोरेट दफ्तरों में बियर बार के लाइसेंस दिए जा सकेंगे । इसके लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं । शर्तों के अनुसार जिस इंडस्ट्री को बियर बार का लाइसेंस चाहिए वो इंडस्ट्री एक लाख स्क्वायर फीट एरिया में होनी चाहिए साथ ही कंपनी के ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या कम से कम 5 हजार होनी चाहिए ।
इतनी बड़ी जगहों वाली कंपनियां गुरुग्राम में कम हैं लेकिन लगभग डेढ एकड़ के प्लॉट पर पांस से दस मंजिला तक फ्लोर के साइज को देखा जाए तो ऐसी कंपनियों की संख्या 100 से ज्यादा हो जाती है । एक्साइज की इस नई पॉलिसी में 12 जून के बाद बियर बार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है ।
कितनी होगी फीस ? इस सुविधा के लिए कंपनी के कैफ्ट एरिया में ही बियर, वाइन, ड्रोट बियर, और रेडी टू ड्रिंक आदी की सुविधा होगी । इस तरह की सुविधा कॉरपोरेट ऑफिस में लेने के लिए सालाना 10 लाख रुपए की फीस रखी गई है । इसके अलावा ऑफिस के नजदीक वाली वाइन शॉप से ही परमिट मिलेगा । कंपनी खुद ही इसके लिए लाइसेंस ले सकेगी ।
15 हजार हैं इंडस्ट्री : आईटी हब और ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर देश विदेश में परचम लहराने वाले गुरुग्राम में 200 से ज्यादा पब और बार हैं । यहां पर ऑटो, आईटी, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, गारमेंट एक्स्पोर्ट जैसी करीब 15 हज़ार इंडस्ट्रियां हैं । ये सभी कंपनियां मानेसर, उद्योग विहार, सिविल लाइन, सोहना रोड़, एमजी रोड़, साइबर हब, सेक्टर 37 जैसे एरिया में हैं ।