प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए रखी नौकरानी दो घंटे में कैश लेकर हुई फरार
Gurugram News Network – यदि आपने भी अपने घर पर नौकरानी को रखा है तो सावधान हो जाओ। केवल प्लेसमेंट एजेंसी पर भरोसा करके ही नौकरानी के हवाले पूरा घर न छोड़ा। ऐसा करने से आपको चूना लग सकता है। ऐसा ही एक मामला बादशाहपुर थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में टाटा प्रिमंती सोसाइटी निवासी मोदित पाहवा ने बताया कि उन्होंने टाटा प्रिमंती सोसाइटी में ही बनी कृष्णा प्लेसमेंट सर्विस के जरिए एक नौकरानी पूजा कुमारी को नौकरी पर रखा था। नौकरी पर रखते हुए प्लेसमेंट एजेंसी की महिला स्टाफ बबीता तिवारी ने उसका आधार कार्ड दिया था। इसके बदले उन्होंने करीब 33 हजार रुपए कमीशन लेते हुए कहा था कि यह दो साल तक उनके यहां काम करेगी।
अगले दिन सुबह पूजा कुमारी अपने काम पर आ गई। दोपहर तक काम करने के बाद उसने मोदित की पत्नी गरिमा से सामान खरीदने जाने के लिए बाहर जाने की बात कही। इस पर गरिमा ने घर पर एक साल से काम कर रही दूसरी नौकरानी कंचन को उसके साथ बाजार भेज दिया। आरोप है कि कंचन के साथ बाजार जाने के बाद पूजा कुमारी मौका पाकर अचानक फरार हो गई। इस बारे में कंचन ने फोन कर मोदित की पत्नी गरिमा को बतया। इस बारे में उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसी से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई फोन नहीं उठाया। घर पर जांच की तो पाया कि 55 हजार रुपए गायब हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।