Gurugram News Network – सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि दोस्ती की आड़ में कोई ठग आपको अपने जाल में फंसा रहा हो। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है जहां एक युवती से कथित डॉक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और उसे गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गलेरिया मार्केट की रहने वाली काव्या शेट्टी ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए कथित डॉक्टर मार्क बख्शी से हुई हुई थी। डॉ मार्क बख्शी ने 4 अप्रैल को उन्हें एक गिफ्ट भेजने की बात कही।
इस गिफ्ट को भेजने के बाद उन्हें एक फोन आया जिसमें उन्हें कस्टम ड्यूटी के रूप में 45 हजार रुपए मांगे गए। यह रुपए देने के बाद उनसे पैनल्टी के तौर पर 2 लाख 90 हजार रुपए का भुगतान कराया गया। यह रुपए भेजने के बाद भी उनसे लाखों रुपए की मांग की जाने लगी जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।