Gurugram News Network – शहर में रेस्टारेंट व बार के बाउंसरों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब सगे भाइयों को इन बाउंसरों के कोप का शिकार होना पड़ा। पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सुशांत लोक थाना पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से शिमला, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले अंशुल चौहान ने बताया कि वह 13 दिसंबर को अपने भाई के साथ सुशांत लोक थाना एरिया के रिसेट रेस्ट्रा में गए थे। जब वह रेस्ट्रा में जा रहे थे तो उनके भाई के पास मौजूद वाइन की बोतल को अंदर नहीं ले जाने दिया गया। उनसे वाइन बाउंसरों ने गेट पर जमा करा दी और उनकी के रेस्ट्रा के पास बने ठेके से ही खरीदकर ले जाने के लिए कहा।
अंशुल ने बताया कि उन्होंने अपनी वाइन की बोतल बाउंसरों के पास जमा करा दी। वापस जाते हुए जब उन्होंने बाउंसरों ने अपनी वाइन की बोतल वापस मांगी तो वह बहस करने लगे। इसी दौरान एक बाउंसर पीछे से आया और उन पर हमला कर दिया। उनकी संख्या अधिक होने के कारण यह दोनों उस वक्त मौके से आ गए। बाद में इन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौके से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ली गई है।