Gurugram News Network – अवैध कॉलोनियों को पनपने से रोकने के लिए DTP की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को DTP की टीम ने फर्रूखनगर में कार्रवाई की। इस दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण लोग विरोध नहीं कर सके।
DTP सुमित मलिक ने बताया कि फर्रूखनगर क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियां बसाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम को मौके पर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक कॉलोनी सात एकड़ में बसाई जा रही थी जहां टीम ने 40 डीपीसी ध्वस्त करने के साथ ही रोड नेटवर्क को खत्म कर दिया। वहीं टीम ने दूसरी कॉलोनी पर भी कार्रवाई की। छह एकड़ में बसाई जा रही कॉलोनी में 8 डीपीसी व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस बल ने विरोध कर रहे लोगों को पीछे हटाया और कार्रवाई को पूरा किया। कार्रवाई के दौरान GMDA के SDE विक्रम सिंह बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान जेई सचिन व फील्ड टेनीशियन रोहन मौजूद रहे।