Gurugram News Network- लोगों के पैन कार्ड और आधार कार्ड पर नाम बदलकर बैंक में फर्जी तरीके से खाता खुलवाने व उस पर लाखों रुपए का लोन लेने वाले एक गिरोह का सीएम फ्लाइंग ने भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी तरीके से बनाए गए पैन कार्ड आधार कार्ड लोन एप्लीकेशन, बैंक पासबुक, बैंक की स्टैंप समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि खांडसा रोड पर एक मोबाइल के शोरूम में आधार कार्ड और पैन कार्ड फर्जी तरीके से बनाई जा रही हैं जिनके आधार पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से लोन लिया जा रहा है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने पालम विहार सीआईए के साथ मिलकर रेड की ओर मौके से गांधीनगर के रहने वाले सगे भाई सचिन गुप्ता व अमन और अशोक गुप्ता समेत दिल्ली के रहने वाले नितिन को काबू किया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह यह काम पिछले 1 साल से कर रहे हैं। पैन कार्ड और आधार कार्ड में नाम बदलकर वह बैंक में खाता खुलवा लेते थे। चेक बुक और एटीएम उनके पास ही रहता था। वह बैंक कर्मचारियों से सांठगांठ करके 3 से 5 लाख रुपए का लोन करवा लेते थे। इस लोन की शुरुआती तीन से चार इंस्टालमेंट भरने के बाद वह इंस्टालमेंट भरना बंद कर देते थे। बैंक में आई पूरी राशि को निकाल लेते थे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अब तक में हजारों लोगों की फर्जी तरीके से आईडी बनाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल सिम भी बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ शिवाजी नगर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। आरोपी से पूछताछ में कई और खुलासे भी हो सकते हैं। इसमें कुछ बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम भी सामने आने की संभावना है।