Gurugram News Network – बिलासपुर थाना एरिया में टीवीएस कंपनी के वेयरहाउस से स्पेयर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों ने करीब ढाई लाख रुपए के स्पेयर पार्ट्स की चोरी की थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार और श्योताज के रूप में हुई है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को पटौदी बिलासपुर रोड पर गांव नलखेड़ा में टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस कंपनी के वेयरहाउस से करीब ढाई लाख रुपए के स्पेयर पार्ट्स की चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों से चोरी किए गए स्पेयर पार्ट्स को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी कई अन्य वारदातों में भी संलिप्त हो सकते हैं।