गांवों में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक,ग्राम पंचायतें लगाएगी जुर्माना
राव नरबीर सिंह ने जनसमस्याओं के सुनवाई के क्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से 19 के बीच उनके कार्यकाल में विकास कार्यों की जो निर्बाध गति थी। उसी गति के साथ 2024 से 29 तक नई परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के विकास को नए आयाम दिए जाएंगे।
Gurugram News Network – हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरूग्राम के शहरी क्षेत्रों में जिस नई ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को नई गति दी जा रही है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उसके समानांतर विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकताओं की सूची में पहले स्थान पर है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे आज ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच पहुंचे है।
अगली बार वे जब गांव में आएंगे तो उनके आने से पहले ग्रामीणों द्वारा दिए गए मांग पत्र में नियमों को पूरा करने वाली सभी परियोजनाओं पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने ये बात शुक्रवार को बादशाहपुर क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान गाँव धानावास में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री का गांव सैदपुर, मोहम्मदपुर व जुडोला में पहुँचने पर फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
राव नरबीर सिंह ने जनसमस्याओं के सुनवाई के क्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से 19 के बीच उनके कार्यकाल में विकास कार्यों की जो निर्बाध गति थी। उसी गति के साथ 2024 से 29 तक नई परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के विकास को नए आयाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सबकी रायशुमारी से जो भी मांगे उनके समक्ष रखी जाएंगी, प्राथमिकता के साथ उनका निवारण करने के लिए वे प्रतिबद्ध है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बिजली, पेयजल, सीवर ब्लॉकेज व अन्य मूलभूत सुविधाओं की शिकायतों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों से अगले 1 माह में निवारण के निर्देश दिए। उन्होंने
विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश के दृष्टिगत आमजनमानस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सभी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुनकर भेजा है। उनका प्रयास रहेगा कि वे आपकी उम्मीदों से भी बढ़कर कार्य करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके राजनैतिक जीवन में वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहते हैं।
राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस प्राथमिकता के साथ गुरूग्राम की समस्याओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, उम्मीद है जल्द ही आपको धरातल पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। राव नरबीर ने ग्रामीणों द्वारा स्कूल को अपग्रेड करने की मांग पर उन्हें आश्वस्त किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित तीन मानकों को पूरा करवाएं। उसके बाद उनकी मांग को तत्परता से पूरा करवाया जाएगा।
इलाके के सरकारी स्कूलों में नए भवनों के निर्माण व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वे निरन्तर प्रयासरत है। इसमें सीएसआर का सहयोग भी लिया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों की शिकायतों के गुणवत्तापरक समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान ग्राम पंचायतों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पॉलीथिन बनाने व बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में ग्राम पंचायत यह सुनिश्चित करें कि गांव में कोई भी व्यक्ति पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करे। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों की अवेहलना करता है तो ग्राम पंचायत उस पर एक निर्धारित राशि के तहत जुर्माना भी लगाए।
उन्होंने सभी नागरिकों से एक पेड़ माँ के नाम अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से अगले पांच वर्षों में निश्चित रूप से पर्यावरण में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इस अवसर पर एक्सईएन पंचायती राज अजय शर्मा, बीडीओ नरेश कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ अवनीत कुमार, सरपंच धानावास नवीन कुमार, सरपंच सैदपुर इंद्रजीत, सरपंच मोहम्मदपुर राकेश, सरपंच जुडोला शिशान्त, सरपंच वजीरपुर शेर सिंह चौहान, सुनील यादव खेंटावास, डॉ विजय सिंह नम्बरदार वजीरपुर, राजबीर शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।