Gurugram News Network – छात्रों के बीच हुआ मामूली विवाद अब वर्चस्व की लड़ाई बनता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-9 पीजी कॉलेज में सामने आया है। यहां आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने मामूली विवाद में बीए फाइनल ईयर के छात्रों को बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बेरका के रहने वाले पदम सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-9 पीजी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है। उसके दोस्त अंशुल की तीन दिन पहले कॉलेज के छात्र भूपेंद्र से बहस हो गई थी। बहस के बाद दोनों पक्षों में मामला शांत करा दिया गया था, लेकिन भूपेंद्र इस बात से रंजिश रखने लगा। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को वह और अंशुल कुछ खाने के लिए कॉलेज के बाहर जा रहे थे।
तभी भूपेंद्र उर्फ लड्डू, भूपेंद्र का चचेरा भाई परवेश उर्फ सेंटी सहित करीब 9 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उनके सिर पर ईंट से हमला किया। नीचे गिरते ही उन्हें लात-घूंसों व डंडों से पीटकर बेहाल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद अन्य छात्रों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।