ऑटोमोबाइल यूनियन ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
गुरुग्राम न्यूज नेटवर्क : मारुति सुजुकी मजदूर संघ के बैनर तले हमारी यूनियन के 6 महत्वपूर्ण घटकों के द्वारा डीसी के मार्फत भारत सरकार और हरियाणा सरकार को एक ज्ञापन दिया गया | जिसमें की विभिन्न यूनियनों के पिछले कई महीनों से लंबित चल रहे मांग पत्रों को जल्दी से जल्दी हल करने, ठेका मजदूरों के सामूहिक मांग पत्र को जल्दी से जल्दी हल करने , और कोरोना की आड़ में मजदूरों की नौकरियों से खिलवाड़ को तुरंत बंद करने और उनके वेतन आदि की कटौती को बंद करने तथा लॉकडाउन में नौकरियों से निकाल दिए गए साथियों को तुरंत वापस लेने तथा दूसरे राज्यों से आए हुए साथियों के लिए क्वॉरेंटाइन पीरियड के मुद्दे पर बल दिया गया और यह बताया गया कि यह सभी मांगे हमारी जायज मांगे हैं इनको शीघ्रता के साथ हल किया जाए
इस अवसर पर एम एस एम एस के प्रधान राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम भी work-from-home करने लग जाए तो गाड़ियां या कंपोनेंट बनने बंद हो जाएंगे और जो लोग work-from-home कर रहे हैं वह सभी पटरियों पर आ जाएंगे इसलिए कामगारों की जायज मांगों को तुरंत मानना चाहिए
इस मौके पर बेलसोनिका के भाई राजपाल सिंह जी जो कि एम एस एम एस के कोषाध्यक्ष भी हैं उन्होंने सरकारों के रवैए पर अपनी बात रखी और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगों को, हमारे लंबित वेज सेटेलमेंट को जल्दी से जल्दी सुलझाया जाए ताकि उद्योग जगत में शांति बनी
बाइक प्लांट के महासचिव व एम एस एम एस के उप प्रधान सुभाष गोदारा जी ने भी मांगों को जल्दी से जल्दी हल करने पर बल दिया
इस अवसर पर बहुत सारे यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे मारुति उद्योग कामगार यूनियन से चीफ पैटर्न वरुण जी, संयुक्त सचिव अजय सिंह यादव , उपाध्यक्ष गौरव जी एवं एमएस एमएस के कार्यालय सचिव टोनी राम, सुरेश कुमार शर्मा, मुंजाल शोवा से सुरेंद्र जांगड़ा, एमपीटी प्रधान सुभाष शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा इत्यादि उपस्थित थे इसके अतिरिक्त अन्य यूनियनों से भी काफी साथी मौजूद थे