प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी शिवसेना
गुरुग्राम न्यूज नेटवर्क : शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को होने वाले जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में ऐलान किया है इसके लिए देश भर के शिव सैनिको को सन्देश भेजा गया है कि 17 सितंबर शाम सात बजे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन देश के उद्योगपतियों के साथ मनाएंगे तब सभी कार्यकर्ता कैंडल मार्च कर इस दिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाये |
गौरतलब है कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई हुई है ऐसे में अब शिवसेना भी कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर केंद्र में काबिज भाजपा के विरोध में उठ खड़ी हुई है | इसके पीछे दुसरा बड़ा कारण यह भी हो सकता है की शिवसेना आजकल सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में और मशहूर साइन तारिका कंगना राणौत मामले में देश भर में काफी किरकिरी का सामना कर रही है ऐसे में हो सकता है कि शिवसेना प्रधानमंत्री पर हमले के बहाने इन मुद्दों से ध्यान भटकाने में सफल हो जाए |