ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
Gurugram News Network – गुरुग्राम में एक ऑटो चालक द्वारा इमानदारी की मिसाल पेश की गई है। ऑटो में सफर करते वक्त गिरे एक पुलिसकर्मी के मोबाइल को ऑटो चालक ने सकुशल वापस लौटा दिया। गुम हुआ मोबाइल पाकर पुलिसकर्मी तो खुश दिखा ही साथ ही उसने ऑटो चालक के चेहरे पर उस वक्त खुशी ला दी जब पुलिसकर्मी ने उसे इनाम दिया।
दरअसल सोमवार शाम को गुरुग्राम से सोहना रोड पर बादशाहपुर की तरफ जाने वाले एक शेयरिंग ऑटो में एएसआई अमित कुमार बैठा था। वह शहीद उधम सिंह चौक पर उतर गया। उतरने के बाद एएसआई को महसूस हुआ कि उनका मोबाइल कहीं गिर गया है। एएसआई लगातार अपने मोबाइल पर कॉल करता रहा लेकिन घंटी जाने के बाद भी 2 दिनों तक किसी ने फोन नहीं उठाया। मंगलवार शाम को जब ऑटो चालक अपने ऑटो को घर से बाहर निकाल रहा था तो उसकी नजर ऑटो में गिरे एक मोबाइल पर पड़ी। मोबाइल स्विच ऑफ हो चुका था।
ऑटो चालक जमाल खान ने बताया कि उसने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा दिया। जब मोबाइल को उसने चालू किया तो उस पर घंटी बजी। फोन उठाने के बाद जमाल खान ने एएसआई को अपना पता बताया जिसके बाद एएसआई मौके पर पहुंच गए और जमाल खान ने उन्हें उनका मोबाइल सौंप दिया। खुश होकर ही एएसआई ने ऑटो चालक जमाल खान को इनाम भी दिया। उन्होंने कहा कि जमाल खान ने इमानदारी की एक मिसाल पेश की है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि कोई लावारिस मोबाइल मिलता है तो उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करा दें या फिर कॉल आने पर वेरीफाई कर मोबाइल को उसके असली मालिक को सौंप दें।