नशे में धुत दो युवकों ने की पुलिसकर्मियों की पिटाई
Gurugram News Network – नशे में धुत दो युवकों द्वारा दो पुलिसकर्मियों की पिटाई करके फरार होने का मामला सामने आया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पालम विहार थाना पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होम गार्ड प्रदीप कुमार ने बताया कि वह रात को एसपीओ लखवीर सिंह के पास ड्यूटी पर तैनात थे। जब वह गस्त करते हुए डूंडाहेड़ा बूस्टिंग स्टेशन के पास पहुंचे तो यहां दो युवक नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे। इन्हें रोका तो वह पहले तो गाली गलौज करने लगे, लेकिन बाद में इन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इन्हें काबू करने का प्रयास किया गया तो इनमें से एक युवक ने उसे पकड़ लिया जबकि दूसरे ने उसे ईंट मारकर लहूलुहान कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि आरोपियों की मौके पर ही पहचान आकाश उर्फ लुहार व रानू खान के रूप में हो गई। पालम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।