दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

सावधान! गुरुग्राम में गहराने वाला है पानी संकट,कैनाल से की जा रही कटौती

NCR और Gurgaon canal में पानी की आपूर्ति में सुधार करने की भी गुहार लगाई गई है।बता दे कि दोनों कैनाल से रोजाना 260 क्यूसिक पानी की आपूर्ति जल प्रशोधन संयंत्र बसई और चंदू बूढ़ेडा में होती हैं,लेकिन बीते एक सप्ताह से दोनों कैनाल से सिर्फ 180 या 200 क्यूसिक पानी की आपूर्ति हो रही है।

Gurugram News Network-Millennium City में NCR और Gurgaon canal से 25 फीसदी तक कम पानी की आपूर्ति हो रही है। इसी कारण water Treatment plant बसई और चंदू बूढ़ेडा में संरक्षित पानी भी अब खत्म होने की कगार पर है।अगर जल्द ही कैनाल से पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो मिलेनियम सिटी में पानी को लेकर हाहाकार मच जाएगा।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकारण (जीएमडीए) ने सिंचाई विभाग हरियाणा की दिल्ली डिवीजन को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करवाया गया। NCR और Gurgaon canal में पानी की आपूर्ति में सुधार करने की भी गुहार लगाई गई है।बता दे कि दोनों कैनाल से रोजाना 260 क्यूसिक पानी की आपूर्ति जल प्रशोधन संयंत्र बसई और चंदू बूढ़ेडा में होती हैं,लेकिन बीते एक सप्ताह से दोनों कैनाल से सिर्फ 180 या 200 क्यूसिक पानी की आपूर्ति हो रही है।सुत्रों की माने तो गुरुग्राम में आने वाले पानी को दिल्ली में आपूर्ति की जा रही है।हालांकि पानी कम क्यो भेजा जा रहा है,इसके बारे में अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

गुरुग्राम जिले में पानी की दोनों कैनाल से 25 प्रतिशत कम आपूर्ति हो रही है। शहरवासियों को दिक्कत न हो,उसके लिए जीएमडीए की तरफ से संरक्षित पानी से कमी को दूर किया जा रहा है। water Treatment plant बसई और चंदू बूढ़ेडा में सिर्फ एक दिन का ही पानी बचा है।अगर आने वाले दिनों में पानी का आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ,तो शहरवासियों को पानी नहीं मिलेगा।जिले में हाहाकार मच जाएगा।जबकि गर्मियों में पानी की डिमांड ज्यादा बढ़ भी जाती है।

गुरुग्राम जिले में 700 एमएलडी पानी की डिमांड है।जबकि जीएमडीए water Treatment plant बसई और चंदू बूढ़ेडा से रोजाना 570 एमएलडी पानी की सप्लाई कर रहा है। अभी मांग के अनुसार 130 एमएलडी पानी की कमी है।शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों को दिक्कतें हो रही है।रोजाना निगम और जीएमडीए के पास कई इलाकों से पानी नहीं आने की शिकायतें भी पहुंच रही है।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker