Delhi Gurugram Expressway पर फ्लाइओवर से निचे गिरी बाइक, छात्र की अस्पताल में मौत
वीरवार को दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर फ्लाइओवर से नीचे गिरने वाले युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक KR Manglam University का छात्र था ।
Gurugram News Network – Delhi Gurugram Expressway पर Iffco Chowk Flyover से बाइक गिरने के मामले में बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई । घटना वीरवार शाम की है जब दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का रहने वाला 19 वर्षीय छात्र रिदम शर्मा अपने दोस्त हर्ष के साथ बाइक पर जा रहा था उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद इनकी बाइक इफकौ चौक यू टर्न फ्लाइओवर से नीचे गिर गई जिसके साथ रिदम शर्मा भी नीचे गिर गया ।
हादसे के बाद घायल रिदम को अस्पताल में भर्ती कराय गया लेकिन इलाज के दौरान रिदम की मौत हो गई । गुरुग्राम के सेक्टर 17/18 पुलिस थाने में दर्ज FIR के मुताबिक दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रिदम शर्मा की मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रिदम शर्मा जिसकी उम्र 19 साल है जो कि गुरुग्राम की KR Manglam Collage में पढता है । वीरवार शाम करीब पांच बजे जब अपने दोस्त हर्ष के साथ बाइक पर जा रहा था । जैसे ही रिदम की बाइक Iffco Chowk U Turn Flyover पर पहुंची तो अचानक पीछे से तेज़ रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।
टक्कर लगने के बाद दोनों छात्रों की बाइक फ्लाइओवर से नीचे गिर गई । बाइक के साथ साथ रिदम भी फ्लाइओवर से नीचे गिर गई जिसमें रिदम गंभीर रुप से घायल हो गया । हादसे के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की मदद से घायल रिदम को अस्पताल भिजवाया गया लेकिन इलाज के दौरान रिदम की अस्पताल में मौत हो गई ।
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि रिदम और हर्ष की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए टक्कर मार दी । जिस शिकायत के आधार पर सेक्टर 17/18 पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 279, 304A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।