Gurugram News Network – आप भी बैंक में नकदी जमा कराने अथवा निकालने जाते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि बैंक में आपका इंतजार शातिर ठग कर रहे हों और मौका पाकर वह आपको चूना लगाकर फरार हो जाएं। ऐसा ही एक मामला मानेसर थाना पुलिस ने दर्ज किया है जहां बैंक के अंदर ही शातिर ठग ने एक व्यक्ति को एक लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भटिंडा पंजाब के रहने वाले संदीप सिंह ने कहा कि वह सात साल से सेक्टर-1 आईएमटी क्षेत्र के जीएस पीजी में रहते हैं। 26 फरवरी की दोपहर को वह क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में एक लाख रुपए जमा कराने गए थे। यहां बैंक का सिस्टम न चलने के बैंक कर्मचारियों ने रुपए लेने से मना कर दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि बैंक में एक अनजान व्यक्ति खड़ा था जिसने रुपए जमा कराने में उसकी मदद करने की बात कहते हुए उससे रुपए और स्लिप ले ली। इसके बाद उसने आधार कार्ड की फोटो कॉपी करवाने के लिए उसे बैंक से बाहर भेज दिया। जब वह फोटोकॉपी कराकर वापस लौटा तो वह व्यक्ति बैंक में नहीं मिला। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।