गुरुग्राम के ATM Booths में पुलिस ने लगाए ताले
गुरुग्राम में एटीएम बूथों के अंदर सिक्योरिटी गार्ड तैनात ना किए जाने पर गुरुग्राम पुलिस ने शहर के कई एटीएम को ताले लगाकर बंद कर दिया ।
Gurugram News Network – आप अगर गुरुग्राम में ATM से पैसा निकालते हैं तो जरा देखिए कहीं जिस एटीएम में आप जाना चाह रहे हैं वो बंद ना मिले । गुरुग्राम पुलिस ने शहर के ATM Booths में ताला लगाना शुरु कर दिया है । गुरुग्राम के सोहना इलाके के कई एटीएम बूथ को गुरुग्राम पुलिस ने ना केवल ताला लगाकर बंद कर दिया बल्कि उन पर नोटिस भी चस्पा दिए हैं ।
दरअसल गुरुग्राम में लगातार ATM चोरी की वारदातें बढती जा रही है ऐसे में चोरी की इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने उन एटीएम मशीनों की रात के अंधेरे में खास निगरानी शुरु कर दी है जिन पर बैंकों के द्वारा किसी प्रकार के सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात नहीं किए गए हैं । इसीलिए गुरुग्राम पुलिस रात में उन एटीएम मशीनों को ताला लगाकर बंद कर देती है जिन पर गार्ड्स नहीं होते ।
आपको बता दें कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा साल 2019 में एक आदेश जारी किया गया अगर किसी बैंक या ATM Booth पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है तो पुलिस या फिर कानून प्रवर्तन एंजेसी संबंधित बैंक के खिलाफ एक्शन ले सकती है । इस आदेश के अनुसार सभी बैंकों को ना केवल ATM Booths में प्रर्याप्त सुरक्षा कर्मी चौबीसों घंटे तैनात होने चाहिए ।
वीरवार रात से गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम के तमाम उन एटीएम बूथों की चैकिंग की जिन पर रात के समय में सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती नहीं की गई इसीलिए सोहना थाना एरिया के कई एटीएम बूथों में गुरुग्राम पुलिस की टीम ने डीसीपी साउथ सिध्दांत जैन के आदेशानुसार ताले लगा दिए और नोटिस भी चस्पा दिए कि यदि किसी भी बैंक को इस संबंध में कोई समस्या है तो थाना प्रबंधक से दर्शाए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है। ATM बूथ की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बैंक की भी है और बैंक द्वारा सुरक्षा नियमों की अवहेलना करते हुए ATM बूथों पर सुरक्षाकर्मी तैनात नही किए गए है।