Gurugram News Network – शहर में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल और क्लीनिक का सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने यहां से दो डॉक्टरों को काबू कर सेक्टर-29 थाना पुलिस के हवाले किया है। इनके कब्जे से कई दवाएं भी बरामद की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि चक्करपुर में एसडी अस्पताल अंबेडकर कॉलोनी व मुख्तार हेल्थ सेंटर चक्करपुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। इनमें मौजूद डॉक्टरों के पास कोई डिग्री नहीं है। इस पर टीम ने मौके पर रेड की तो एसडी अस्पताल में बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनोज कुमार को काबू किया। पूछताछ के दौरान उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली।
अस्पताल में कई एलोपैथी व अंग्रेजी दवाएं मिली जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएम फ्लाइंग की मदद से स्थानीय थाना पुलिस को शिकायत दी। वहीं, टीम ने मुख्तार हेल्थ सेंटर पर भी कार्रवाई करते हुए यहां से बिहार के रहने वाले मासूम और डॉक्टर मोहम्मद हासिम को काबू किया। इनके कब्जे से भी टीम ने काफी मात्रा में दवाएं बरामद की हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।