हथियारबंद बदमाशों ने एक साथ तीन दुकानों पर की लूट
Gurugram News Network- गांव मैदावास में बदमाशों ने गनप्वाइंट पर तीन दुकानों से 1.22 लाख रुपए लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सेक्टर-65 पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रुप से जयपुर निवासी महाबीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह गांव मैदावास में परिवार समेत रहते है। उसके साथ भाई अशोक भी रह रहा है और दोनों गांव में राशन की दुकान चलाते हैं। रविवार रात को तीन हथियारबंद बदमाश आये। एक ने उन्हें गनप्वाइंट पर लिया और रुपयों के बारे में पूछकर गोली मारने की धमकी दी। दूसरे ने उन्हें हथियार दिखाकर गल्ले में रखे तीस हजार रुपए लूट लिए। यह रकम आरोपियों के तीसरे साथी ने बैग में रख लिए।
इसके बाद तीनों बदमाश थोड़ी दूर अशोक की दुकान पर गए। वहां भी बदमाशों ने हथियार के बल पर 45 हजार रुपए लूट लिए। वहां से वह पड़ोस की दुकान पर गए, जहां पर अशोक की दुकान पर काम करने वाले लड़के को गनप्वाइंट पर लेकर गल्ले से 47 हजार रुपए लूट लिए और हथियार लहराते हुए मोके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे CCTV की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।