सीएम फलाईंग की छापेमारी में 110 निगम कर्मचारी मिले नदारद,73 कर्मचारी सीट से मिले गायब
गड़बड़ी की आंशका पर सीएम फ्लाईंग की टीम निगम से कई फाइलें भी जब्त कर साथ लेकर गई
Gurugram News Network-लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार सुबह सीएम फ्लाईंग की टीम ने मानेसर नगर निगम में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम को नगर निगम कार्यालय में 110 कर्मचारी और अधिकारी गैर हाजिर मिले। छापेमारी की सूचना मिलते ही दस बजे तक 37 कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। सुबह दस बजे की रिपोर्ट में 73 कर्मचारी और अधिकारी अपनी सीट से गायब मिले।जबकि टीम मानेसर नगर निगम के सेक्टर आठ स्थित मुख्य कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापेमारी की। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम सुबह 9:35 पर नगर निगम कार्यालय पहुंची थी।
मानेसर नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की लेट लतीफी की लगातार शिकायतें सामने आ रही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने प्रापर्टी आइडी को लेकर टैक्स ब्रांच से भी फाइलें भी कब्जे में ली गई। एक जनवरी 2024 से 24 अप्रैल तक बनाई गई कृषि योग्य जमीन की 19 प्रापर्टी आइडी की फाइलों में बरती गई,अनियमितताओं की जांच की जाएगी। फाइलों को चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा।
टीम को कृषि योग्य जमीन की प्रापर्टी आइडी में लगातार अनियमितताएं बरतने की शिकायत मिल रही थी। इसमें बड़ी गड़बड़ी की आशंका भी जताई जा रही है। सुत्रों की मानें तो नगर निगम के बड़े स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से कृषि योग्य जमीन की प्रापर्टी आइडी बनाई जा रही थी। प्रापर्टी आइडी की शिकायत को लेकर पहले भी टैक्स ब्रांच में छापेमारी की गई है। 16 नवंबर 2023 को की छापेमारी में करीब सात हजार से अधिक एप्लिकेशन को रद्द करने की बात सामने आई।