इंस्टाग्राम पोस्ट पर संभलकर करें कमेंट, हो सकती है पिटाई
Gurugram News Network- इंस्टाग्राम पोस्ट पर यदि आप भी कमेंट करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपके कमेंट से खफा होकर कोई आपकी पिटाई कर दे। ऐसा ही एक मामला बादशाहपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। कमेंट करने से खफा एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक की पिटाई कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गांव सकतपुर निवासी मोहित ने बताया कि सकतपुर निवासी सितेश व निखिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की हुई थी। इस पर कमेंट करने से वह दोनों नाराज हो गए और उनमें इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट में ही बहसबाजी हो गई। मोहित ने आरोप लगाया कि 20 जनवरी को वह अपने दो दोस्त गुल्फाम व तनवर के साथ पहाड़ की तरफ पैदल घूमने जा रहा था। इस दौरान सितेश ने उसे फोन कर लोकेशन पूछी।
आरोप है कि मौके पर सितेश व निखिल अपने करीब 15 साथियों के साथ मौके पर आ गया और उसकी डंडों व सरिए से बुरी तरह से पिटाई की। इसके साथ ही उन्होंने धारदार हथियार से भी उस पर वार किया। आरोप है कि सितेश ने मोहित की कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद तनवर व गुल्फाम ने उसे अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।