salary नहीं मिलने पर गुस्साएं नौकर ने ई-मेल भेज कर दुकान को बम से उड़ाने की दी धमकी
मामले में साइबर पुलिस ने आरोपी को पश्चिम-बंगाल से काबू किया। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सलीम राणा निवासी गांव अकीरपारा जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गलेरिया मार्केट, गुरुग्राम में कपड़े की दुकान पर सफाई का काम करता था।
Gurugram News Network –साइबर पुलिस ने salary नहीं मिलने पर दुकानदार को ई-मेल पर धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने salary नहीं मिलने पर दुकान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
साइबर पुलिस को छह सितंबर एक दुकानदार ने शिकायत दी थी कि पांच सितंबर को उसकी मेल आईडी पर धमकी भरे मैसेज आए हैं। जिसमें दुकान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले में साइबर पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
मामले में साइबर पुलिस ने आरोपी को पश्चिम-बंगाल से काबू किया। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सलीम राणा निवासी गांव अकीरपारा जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गलेरिया मार्केट, गुरुग्राम में कपड़े की दुकान पर सफाई का काम करता था। salary नहीं मिलने के चलते गुस्से में आकर उसने दुकान को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल दुकानदार को भेजे थे।