नौकरी से निकाले जाने से खफा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
Gurugram News Network – सोहना में कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने से खफा कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने उन्हें बिना नोटिस दिए ही नौकरी से निकाल दिया है। मंगलवार सुबह जब वह कंपनी के गेट पर अपना कार्ड स्कैन कर रहे थे तो उनका कार्ड स्कैन नहीं हुआ। सिक्योरिटी गार्ड ने कंपनी के गेट पर ही उन्हे रोक लिया। एचआर मैनेजर से बात की तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर उनसे बात करने से बच रहे हैं।
कर्मचारी कपिल, अमित समेत अन्य ने बताया कि वह टाटा क्रोमा कंपनी में वेंडर के जरिए कार्यरत हैं। उन्हें एक साल के कांट्रेक्ट पर लगाया गया था, लेकिन कर्मचारियों को दो से तीन महीने बीत जाने के बाद अचानक उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया गया। कर्मचारियों को न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही उन्हें कोई पूर्व सूचना दी गई।
कर्मचारियों ने बताया कि रोजाना ही कंपनी की तरफ से 100 से 150 कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाला जा रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय कर्मचारियों को देने की योजना बना रहे हैं वहीं, कंपनी की तरफ से उन्हें नौकरी से निकाल देना सरकार की योजना को छलावा बतता रहा है। नौकरी से निकाले जाने से गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर कर्मचारियों को शांत कराया।