जबरदस्त SUV Toyota Urban Cruiser Taisor, 360 डिग्री कैमरा के साथ 6 एयरबैग जैसे हाईटेक फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Taisor : Toyota कंपनी की शानदार कार Urban Cruiser Taisor की भारतीय मार्केट में काफी डिमांड है। खासतौर पर इसमें काफी
Toyota Urban Cruiser Taisor : Toyota कंपनी की शानदार कार Urban Cruiser Taisor की भारतीय मार्केट में काफी डिमांड है। खासतौर पर इसमें काफी जबरदस्त माइलेज दिया गया है। अगर आप कोई नई शानदार, दमदार कार खरीदने की प्लानिंग कर रहें तो आप Toyota Urban Cruiser Taisor को खरीदने की सोच सकते हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor Price
भारतीय मार्केट में Toyota Urban Cruiser Taisor की एक्सशोरूम कीमत 7.74 लाख रुपये से 13 लाख रुपये तक है। वर्तमान समय में आप इस SUV की खरीद पर इसके वैरिएंट के आधार पर कम से कम 1 लाख तक की डिस्काउंट पा सकते हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor Engine and Powertrain
Toyota की Urban Cruiser Taisor में काफी दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर CNG और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 1.2 लीटर इंजन 89 bhp की शक्ति और 113 Nm का पीक टार्क जनरेट करती है। इस जबरदस्त कार में 1.0 लीटर 99 bhp की शक्ति तथा 148 Nm का टार्क जनरेट करती है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। Toyota की Urban Cruiser Taisor कार 19.8 से लेकर 28.5 km/l तक का माइलेज प्रदान करती है।
Toyota Urban Cruiser Taisor Features
Toyota Urban Cruiser Taisor के फीचर्स की बात करें तो टविन LED DRAL और साथ में न्यू LED टेललाइट्स मिलते हैं। इस कार के इंटीरियर की बात करें तो 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्वीन पॉड इंस्टूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार तकनीक, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और वायरलेस एंड्राइड ऑटो जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे जरुरी फीचर्स शामिल हैं। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला Hyundai i20, Maruti Suzuki Fronx, और Tata Punch जैसे SUV से है।