Gurugram News Network – गाड़ी बेचने के नाम पर कथित फौजी द्वारा एक व्यक्ति को 1.61 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कई मोबाइल नंबरों पर रुपए ट्रांसफर कराए। पीड़ित की शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जाटौली के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसे 27 सितंबर 2022 को अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना परिचय राजेश चौहान के रूप में दिया और बताया कि वह आर्मी में है। उसने कहा कि उसे अपनी गाड़ी बेचनी है जिसके लिए उसे व्हाट्सएप पर जितेंद्र को फोटो भी भेजी। बातचीत के दौरान जितेंद्र ने 1 लाख 40 हजार रुपए में सौदा तय कर लिया। इस पर कथित फौजी ने उसे टोकन मनी के रूप में 4150 रुपए भेजने के लिए कहा।
आरोप है कि यह राशि भेजते ही कथित फौजी ने उनसे अलग-अलग नंबरों पर रुपए ट्रांसफर कराने शुरू कर दिए। कई ट्रांजेक्शन के जरिए उनसे करीब 1 लाख 61 हजार रुपए लेने के बाद भी कथित फौजी द्वारा उससे 26 हजार की मांग की गई। इस पर जितेंद्र ने साइबर थाना मानेसर पुलिस को शिकायत दी। करीब 9 महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने मामला सही पाया और मामले को आगे की कार्रवाई के लिए पटौदी थाने में भेज दिया। पटौदी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।