Gurugram News Network – बीच रास्ते में खड़े होकर सिगरेट पीने से रोकना एक व्यक्ति व उसके बेटे को भारी पड़ गया। आरोपियों ने दोनों को बुरी तरह से पीटा और घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सरहौल के रहने वाले बल्लभ यादव ने बताया कि वह 21 जुलाई की दोपहर को अपने बेटे को बस स्टॉप पर लेने के लिए गया था। इस दौरान रास्ते में चार युवक खड़े होकर सिगरेट पीते हुए हंगामा कर रहे थे। ऐसा करने से रोका तो गांव का ही रहने वाला पवन यादव का बेटा व जूस बेचने वाला उनसे बदमीजी करने लगे। इस बारे में उसने पुलिस व अपने भाई विक्रमजीत को सूचित कर दिया।
आरोप है कि इसी दौरान अरुण यादव, पवन यादव व अरुण यादव का बेटा मौके पर आ गए जो उनसे झगड़ा करने लगे। इस पर बल्लभ यादव ने कहा कि वह उनसे या उनके बच्चों से कुछ नहीं बोल रहे हैं। वह बीच सड़क पर सिगरेट पी रहे युवकों को बोल रहे हैं। इसी बात पर तैश में आकर पवन यादव का बेटा व जूस वाले युवक ने उन पर हमला कर दिया। पवन यादव ने बल्लभ पर चाकू से हमला कर दिया। विक्रमजीत के सिर पर सोडे की बोतल से वार कर उसे भी घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अरुण यादव ने उन्हें अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।