Gurugram News Network – निवेशकों से रुपए लेने के बाद भी बिल्डर उन्हें फ्लैट देने के नाम पर धोखा दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-50 थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर दर्ज किया है। यहां एक बिल्डर द्वारा निवेशक से रुपए लेकर उसे फ्लैट बेच दिया, लेकिन जब फ्लैट पर कब्जा देने की बात आई तो उसने पीड़ित के आला 21 अन्य फ्लैटों को दूसरी कंपनी के पास गिरवी रख दिया। अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-43 के रहने वाले दंपति राजेंद्र आनंद, ज्योति आनंद ने बताया कि 29 अक्टूबर 2016 को उन्होंने नाइनेक्स बिल्डर के सेक्टर-76 नाइनेक्स सिटी में खरीदा था। इस फ्लैट पर उसे दिसंबर 2017 में कब्जा मिलना था। इस फ्लैट के लिए उन्होंने बिल्डर को करीब साढ़े 36 लाख रुपए दिए थे। इस फ्लैट के बिल्डर ने कुछ समय बाद उन्हेंं तीन करोड़ रुपए देने थे, लेकिन बाद में बिल्डर ने इस सोसाइटी के 22 फ्लैट मैसर्स रेनू प्रोपटैक कंपनी के पास करीब तीस करोड़ रुपए में गिरवी रख दिए।
बिल्डर से बात करने के बाद उनके बीच जुलाई 2019 में समझौता हुआ जिसके तहत बिल्डर ने उन्हें रुपए वापस करने थे, लेकिन आज तक नहीं किए। इसके अलावा इसकी एक दूसरी फर्म रैड टोपाज में भी उनके 90 लाख रुपए हैं। यह रुपए वापस दिलाने के लिए उन्होंने साल 2019 में सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने अदालत से न्याय की गुहार लगाई थी। अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए केस दर्जकर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए जिसके बाद अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।