Gurugram News Network – सोमवार को नगर निगम की तोड़फोड़ कार्रवाई के बाद मंगलवार को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग एक्शन मोड में आ गया। डीटीपी की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तीन अवैध कॉलोनियों में पीला पंजा चलाया। इस दौरान यहां निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त करने के साथ ही रोड नेटवर्क, बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि गांव टीकरी एरिया में अवैध रूप से तीन कॉलोनियों को विकसित किया जा रहा था। तीन एकड़ में फैली इन कॉलोनियों में 7 डीपीसी, एक निर्माणाधीन मकना, 800 मीटर की बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया।
इस अवसर पर उनके साथ जेई आनंद, राजन, प्रशांत, रोहन, पारसमनी, फील्ट टेक्नीशियन हेमंत सैनी, एसडीई, व जीएमडीए की टीम मौजूद रही। लोगों के विरोध को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जिसके कारण किसी ने भी टीम की कार्रवाई का कोई विरोध नहीं किया। कार्रवाई के दौरान जो लोग मौके पर एकत्र हुए उन्हें इस तरह की अवैध कॉलोनियों में अपनी जमापूंजी को निवेश न करने की अपील की गई। उन्हें बताया गया कि वह किसी भी कॉलोनी में प्लॉट, मकान खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय में आकर उस कॉलोनी के बारे में जानकारी ले सकते हैं।