Gurugram News Network - यदि आप भी अपना पुराना सामान बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन पोस्ट करते हैं तो सावधान हो जाइए। आपके इन विज्ञापनों पर शातिर ठगों की नजर है जो आपको अपनी बातों में उलझा कर चंद मिनटों में ही आपका बैंक खाता खाली कर देंगे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना मानेसर ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 82 की रहने वाली ज्योति ने बताया कि उन्होंने 22 सितंबर को अपने घर का कुछ पुराना सामान बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन पोस्ट किया था। विज्ञापन पोस्ट करने के कुछ देर बाद उन्हें 3 मैसेज आए। इसके अलावा एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने उनसे बात करने के साथ ही एक QR Code भेज दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि QR-code उनसे गलती से स्कैन हो गया, जिसके बाद उनके खाते से करीब 21000 रुपए की तीन ट्रांजैक्शन हो गई। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।