Gurugram News Network – प्रॉपर्टी मालिकों की सुविधा के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करने, त्रुटि संबंधी आपत्तियां दर्ज करने तथा प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है।
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मंगलवार को हीरानगर स्थित पूर्व पार्षद कार्यालय, सुशांत लोक-1 स्थित पूर्व पार्षद कार्यालय तथा सेंट्रल पार्क रिसोर्ट सेक्टर-48 में विशेष कैंपों का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में बुधवार, 7 फरवरी को कैनकॉन एनक्लेव सेक्टर-4, विजय रतन विहार सेक्टर-15 पार्ट-1, सामुदायिक केन्द्र नियर शिव मंदिर वजीराबाद तथा सेक्टर-48 स्थित विपुल ग्रीन सोसायटी के आरडब्ल्यूए कार्यालय में कैंप लगाए जाएंगे।
मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डाॅ बलप्रीत सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए प्रॉपर्टी टैक्स कैंपों का दौरा किया। उन्होंने कैंप में आने वाले प्रॉपर्टी मालिकों से बातचीत की तथा प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी परेशानियों एवं शिकायतों के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिए कि वे कैंप में आने वाले प्रॉपर्टी मालिकों से उनकी शिकायतों संबंधी जानकारी लेकर त्रुटियों संबंधी आपत्तियां दर्ज करें। साथ ही जोनल टैक्सेशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त आपत्तियों का समाधान तत्परता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करें।