Gurugram News Network – गाड़ी चोरी करने के बाद उस चोरी की गाड़ी से दुकान व शोरूम से बैटरी व इनवर्टर चाेरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। अपराध शाखा पालम विहार को यह सफलता मिली है। आरोपियों की पहचान हाथरस यूपी के रहने वाले कुमार पाल और सोहना के के रहने वाले मोनू के रूप में हुई है।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि दोनों आरोपी एक गैंग के रूप में काम करते थे और दुकानों को अपना निशाना बनाने से पहले गाड़ियां चोरी करते थे। फिलहाल आरोपियों के कब्जे से एक टाटा ऐस और मारुति इको गाड़ी बरामद की हैं जिनके जरिए यह बैटरी, इनवर्टर चोरी करने जाते थे। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं।
आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी और कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आपको बता दें कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जब आरोपियों काे काबू किया तो इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ। आरोपियों ने टाटा ऐस गाड़ी और मारुति इको गाड़ी को चोरी करने के बाद बैटरी और इनवर्टर की दुकानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था।