शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ Additional Commissioner ने खुद थाने में पहुंच दर्ज करवया मामला
अवैध रूप से कचरा व मलबा डंपिंग करके शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। इसके तहत गठित सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी कर रही है।
Gurugram News Network – शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। निगम की टीमें लगातार शहर में निगरानी कर रही है और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। टीमें चालान काटने के साथ-साथ वाहनों को जब्त कर रहे है। इसके अलावा अपराधिक मामले भी दर्ज करवाए जा रहे है।
अवैध रूप से कचरा व मलबा डंपिंग करके शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। इसके तहत गठित सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी कर रही है।
शनिवार को नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने खुद टीम का नेतृत्व करते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया। विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान जैसे ही वे कादरपुर और मैदावास क्षेत्र में पहुंचे। तो वहां पर तीन वाहनों को अवैध रूप से मलबा डालते हुए मौके पर पकड़ा।
डॉ. सिंह व टीम दोनों वाहनों को पकड़कर सेक्टर 65 थाने में पहुंचे। आईएएस अधिकारी ने खुद अपनी मौजूदगी में वाहन मालिक व चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।