अपराध
युवतियों के पीछा कर मारपीट के बाद अपहरण करने की धमकी देने का आरोप
Gurugram News Network- कृष्णा कॉलोनी इलाके में युवतियों का पीछा करने और उन्हें जान से मारने की व अपहरण करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिवाजी पार्क निवासी युवती ने बताया कि वह फिलहाल सेक्टर-7 एक्सटेंशन में किराए पर रहती है। युवती ने बताया कि उनकी कृष्णा कॉलोनी में कॉस्मेटिक की दुकान है। युवती ने बताया कि दुकान पर अक्सर वही बैठती है। युवती का आरोप है कि शुक्रवार को वो और उसकी बहन दोनों दुकान पर बैठे हुए थे। शाम को दुकान बंद करने के बाद वह दोनों बहने अपने पिता के साथ स्कूटी पर बैठकर घर जा रहे थे। जब वह राधा स्वामी रसोई के पास पहुंचे तो वहां पर एक व्यक्ति मिला।
आरोप है कि उस व्यक्ति ने उनके पिता के साथ गाली गलोच करना शुरू कर दिया और उनके पिता को धक्का भी दिया। इसके अलावा शिकायतकर्ता युवती के बाल भी खींचे। बीच-बचाव कराने के लिए जब उसकी बहन बीच में आई, तो आरोपी ने उसे भी गालियां देना शुरू कर दिया और जाते-जाते वह व्यक्ति जान से मारने की और अपहरण करने की धमकी देकर गया। युवती ने शिकायत में बताया कि उस व्यक्ति के साथ चार-पांच लोग और भी थे। युवतियों ने उन्हें खुद को उस व्यक्ति से खतरा बताते हुए न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को शनिवार को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।