एंटी करप्शन ब्यूरो ने कंपनी के लीगल डायरेक्टर सहित दो को किया गिरफ्तार
Gurugram News Network-एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक कंपनी के लीगल डायरेक्टर सहित दो को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कंपनी के लीगल डायरेक्टर द्वारा अपनी कंपनी के दोनों डायरेक्टर को बचाने के लिए पुलिस को रिश्वत देने का प्रयास किया गया था, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने इमानदारी दिखाते हुए इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी और कंपनी के लीगल डायरेक्टर को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी आबकारी एवं कराधान विभाग में सेवादार है जो जीएसटी नंबर अलॉट कराने के नाम पर रुपए ले रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, परफेटी कंपनी के डायरेक्टर राजेश रामाकृष्णन और कंचन कुमार के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने एक केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर देव चरण के पास थी। मामले की जांच के दौरान कंपनी के लीगल डायरेक्टर अतुल सूद द्वारा दोनों डायरेक्टर को बचाने के लिए सब इंस्पेक्टर पर दबाव बनाया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर को एक लाख रुपए की लालच देकर मामले की जांच के दौरान राजेश रामाकृष्णन और कंचन कुमार को केस से बाहर निकालने का दबाव बनाया जा रहा था। इस पर सब इंस्पेक्टर ने एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी सूचना दी और अतुल सूद को विजिलेंस के हवाले कर दिया। विजिलेंस ने अतुल सूद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, टीम को एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसने आबकारी एवं कराधान विभाग में जीएसटी नंबर के लिए आवेदन किया है। कार्यालय में तैनात सेवादार अनिल कुमार द्वारा उनसे जीएसटी नंबर अलॉट कराने के नाम पर रुपयों की मांग की जा रही है। इस पर टीम ने उसे भी रंगेहाथ काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि यह आरोपी अनिल कुमार कांट्रेक्ट पर तैनात था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।