Gurugram News Network - पिता की दवा लेने गए युवक से मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने यह आरोप पड़ोस में रहने वाले दो युवकों पर लगाया है। आरोप है कि दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्द कहे हैं। उद्योग विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में डूंडाहेड़ा के रहने वाले अमर सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर की रात को वह अपने पिता की दवा लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में डूंडाहेड़ा के रहने वाले मोंटी व रोहित उर्फ काले ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उससे मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी।
यह बात उसने वापस जाकर अपने परिजनों को बताई। इसके बाद वह शिकायत लेकर थाने गए जहां पहुंचने पर आरोपियों ने उसे फोन किया और कहा कि पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसके साथ ही उन्हें गाली देते हुए जाति सूचक शब्द कहे। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।