एक बार फिर गुरुग्राम में गूंजा खालिस्तान का मुद्दा
Gurugram News Network – पंजाब को खालिस्तान बनाने व हरियाणा को इसमें शामिल करने का मुद्दा एक बार फिर गुरुग्राम में गूंज उठा है। सिख फॉर जस्टिस की वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम की साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए संबंधित एजेंसी को ईमेल करके जानकारी मांगी है।
पुलिस को सिख फॉर जस्टिस की यूट्यूब पर एक वायरल वीडियो मिली है। इसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि पंजाब को खालिस्तान बनाया जाएगा। इसमें हरियाणा को शामिल किया जाएगा। 29 अप्रैल को गुरुग्राम से अंबाला तक के डीसी कार्यालयों पर खालिस्तान का झंडा फहराया जाएगा।
वीडियो वायरल होने के बाद साइबर थाना पुलिस ने सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह साइबर थाने में दर्ज हुआ चौथा मामला है जिसमें लोगों को भड़काकर पंजाब, हरियाणा समेत देश की शांति भंग करने का प्रयास किया गया है।