सिक्योरिटी गार्ड व मेंटेनेंस स्टाफ ने की हड़ताल
Gurugram News Network – वेतन न मिलने से खफा सारे होम्स सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड व मेंटेनेंस शनिवार सुबह हड़ताल पर चले गए। स्टाफ ने सोसाइटी के पास ग्रीन बेल्ट में अपना डेरा डाल लिया। स्टाफ का आरोप है कि आरडब्ल्यूए की खींचतान में उन्हें परेशान किया जा रहा है।
सारे होम्स सोसाइटी में करीब 32 सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, 15 हाउस कीपिंग स्टाफ, 5 माली, 40 फैकल्टी स्टाफ समेत 5 मैनेजमेंट के लोग कार्यरत हैं। इस सोसाइटी में निवासियों से मेंटेनेंस के नाम पर राशि तो वसूली जा रही हैं, लेकिन इस स्टाफ को सैलरी नहीं दी जा रही है।
सिक्योरिटी गार्ड का आरोप है कि पिछले कुछ समय से उनकी सोसाइटी में आरडब्ल्यूए का विवाद चल रहा है जिसका असर उनके वेतन पर पड़ गया है। उन्हें सैलरी नहीं मिली है। उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसे में शनिवार को गुस्से में उन्होंने सोसाइटी में हड़ताल कर दी। हड़ताल करने के साथ ही सभी ने सोसाइटी के बाहर ग्रीन बेल्ट एरिया में डेरा डाल लिया।
वहीं, मामले में सोसाइटी के प्रधान हरिओम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने दिसंबर 2021 में ही रिजाइन करने के साथ ही सोसाइटी को छोड़ दिया था। ऐसे में अब सोसाइटी में क्या विवाद है इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।