शहर

हाई क्यू इंटरनैशनल अकेडमी में मिलेगी बेहतर शिक्षा और वातावरण

गुरुग्राम न्यूज नेटवर्क – दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और नैनिहालों की चिंता को देखते हुए देहरादून के एक स्कूल ने अभिभावकों के सामने अपना विजन पेश किया। रविवार को गुड़गांव के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए स्कूल के चेयरमैन ने कहा कि देहरादून स्थित आई क्यू इंटरनैशनल अकेडमी की विशेषता है कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को प्रदूषित वातावरण से मुक्ति मिलेगी।

हाई क्यू इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमैन आलोक कुमार ने कहा कि यह स्कूल देहरादून एयरपोर्ट से करीब 55किलोमीटर और रेलवे स्टेशन से मात्र 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्कूल पूरी तरह से वनों से घिरा हुआ है। जिस कारण चौबीस घंटे स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे। 19 एकड़ में फैले इस परिसर में ही बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल है। बच्चों को प्रकृति से जोड़े रखने के लिए यहां नियमित रूप से योग क्रियाएं करवाई जाएगी। जहां एक ओर यहां साफ-स्वच्छ वातावरण मिलेगा वहीं अन्य नामी ब्रांड से कहीं सस्ता भी है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker