कब्जा लेने के लिए दुकान में तोड़फोड़ कर लूटे रुपए
Gurugram News Network- दुकान पर कब्जा करने के लिए चाचा ने अपने ही भतीजे की दुकान पर बदमाशों के साथ मिलकर तोड़फोड़ कर 6 लाख रुपए लूट लिए। आरोप है कि पिस्टल की नोक पर वारदात को अंजाम दिया गया। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गोपाल नगर निवासी समयक जैन ने बताया कि उनकी सदर बाजार की दुकान पर विवाद चला आ रहा है जिसका केस अदालत में विचाराधीन है। 25 जनवरी की सुबह उनकी दुकान के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि समयक जैन के चाचा राजीव जैन, चाची व करीब 15 बदमाश उनकी दुकान का ताला तोड़कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस पर समयक जैन मौके पर पहुंच गए जिन्होंने अपने चाचा राजीव जैन, चाची व अन्य लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर मारने की धमकी दी और दुकान में रखे करीब 6 लाख रुपए लूट लिए। आरोप है कि बदमाशों ने उनकी मां का रेप करने व उनकी हत्या कर रोड पर फेंकने की भी धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।