बिजली मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम में कौन फहराएगा तिरंगा ?
Gurugram News Network- गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिजली व जेल मंत्री रणजीत सिंह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने नहीं पहुचेंगे। कोरोना के प्रारंभिक लक्ष्ण मिलने के बाद उन्होंने स्वयं को चंडीगढ़ स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के साथ ही परेड की सलामी लेने पर असमंजस की स्थिति बन गई है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम को बिजली मंत्री ने स्वयं को चंडीगढ़ निवास पर आइसोलेट करते हुए एक सप्ताह के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने साथ ही कहा है कि वह लोग जो उनके संपर्क में आए हैं वह भी आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
रूल बुक के मुताबिक, यदि किसी कारणवश जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यदि मुख्य अतिथि शामिल नहीं हो पाते हैं तो उस जिले के DC को यह अधिकार है कि वह स्वयं ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लें। बुधवार को गणतंत्र दिवस पर जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग कार्यक्रम के दौरान तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे।