गणतंत्र दिवस से पहले छावनी में तब्दील हुआ गुरुग्राम शहर, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
Gurugram News Network – 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ यह राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है। जल्द ही कई राज्यों में चुनाव भी होने निश्चित हुए हैं । इस प्रकार की परिस्थितियों का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व अप्रिय घटनाओं को अन्जाम देने की फिराक में रहते है । वर्तमान परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए कानून व व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम जिले में अतिरिक्त पुलिस बल को वर्तमान हालात के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश/आदेश देकर तैनात किया गया है ।
गुरुग्राम पुलिस की 03 अतिरिक्त QRT (Quick Response Team) गठित करके तैनात की गई है। गठित करके तैनात की गई तीनों पुलिस टीमों के लिए स्थान सुनिश्ति करके इन तीनों QRT (Quick Response Team) को 24X7 के लिए तैनात किया गया है। ये सभी QRT (Quick Response Team) पुलिस टीमें मुख्य रुप से भीङभाङ वाले एरिया, मार्केट, शॉपिंग मॉल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित संदिग्ध व्यक्ति व स्थानों पर 24X7 तैनात रहकर विशेष रुप में नजर रखे हुए है।
QRT (Quick Response Team) के अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस की पुलिस राइडर्स टीमें, पुलिस PCR टीमें, इंटेलीजेंस टीमें पहले से ही चिन्हित स्थानों पर तैनात है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए तैनात किए गए पुलिस बल व QRT (Quick Response Team) की चैकिंग/निरीक्षण उच्च अधिकारियों व थाना प्रबंधको द्वारा समय- समय पर किया जा रहा है व प्रत्येक जगह की हालात का मुआयना लिया जा रहा है। सभी SHOs, Incharge Crime Staff, Incharge Traffic Staff द्वारा भी अपनी पुलिस टीमों के साथ अपने क्षेत्र में गस्त की जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति व वस्तु संदिग्ध दिखाई देती है या कोई कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करता है तो वो पुलिस को किसी भी माध्यम से उसकी सूचना अवश्य दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा में 24X7 तैनात है।