गुरुग्राम में स्वीपर लेते हैं कोविड जांच का सैंपल
Gurugram News Network- स्मार्ट सिटी गुरुग्राम में कोविड जांच के लिए मरीजों के सैंपल स्वीपर द्वारा लिए जा रहे हैं। लैब तकनीशियन के गायब रहने पर मरीजों को दो घंटे तक का इंतजार भी करना पड़ रहा है। लैब तकनीशियन न होने पर यदि मरीज शोर मचाता है तो स्वीपर साफ-सफाई का कार्य छोड़कर मरीज का सैंपल लेने लग जाता है। ऐसा ही मामला सामने आने के बाद CMO ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, विकास (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने पर पिछले दिनों सिविल अस्पताल इलाज के लिए गया था। डॉक्टर ने कोविड-19 के लक्ष्ण देखते हुए जांच कराने के लिए कहा। आरोप है कि जब वह सुबह करीब 8 बजे कोविड-19 जांच के लिए अस्पताल पहुंचे तो लैब में कोई नहीं मिला। यहां सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे, जिन्होंने कुछ ही देर में तकनीशियन के आने की बात कही।
आरोप है कि काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब तकनीशियन नहीं आया तो उन्होंने सफाई कर्मचारी से इस बारे में पूछा तो उसने गेट के बाहर खड़े रहकर इंतजार करने की बात कह दी। उन्होंने सेंटर इंचार्ज के बारे में पूछताछ की और 24 घंटे कोविड-19 जांच होने का दावा किए जाने की बात कही तो सफाई कर्मी हरकत में आए, लेकिन लैब तकनीशियन को बुलाने की बजाय खुद ही जांच के लिए सैंपल लेते हुए रजिस्टर में उसकी एंट्री दर्ज कर दी।
विकास ने आरोप लगाया कि जब वह सेंटर इंचार्ज के पास इस बारे में शिकायत लेकर गए तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। दो दिन बाद उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई, तब से वह घर पर ही आइसोलेट हैं। उन्होंने बताया कि जब सफाई कर्मचारी ही सैंपल जांच के लिए भेज रहे हैं तो ऐसे में कोविड रिपोर्ट पर भरोसा किया जाना कितना सही है यह जांच का विषय है।
वहीं, CMO डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात लैब तकनीशियन से भी जवाब तलब किया जा रहा है। जल्द ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।