सावधान ! कहीं आपके पास भी तो नहीं आया कैशबैक ऑफर
Gurugram News Network- यदि आपके पास भी सामान खरीदने पर कैशबैक ऑफर दिए जाने के लिए कॉल आई है तो सावधान हो जाइए। ऑफर देने वाले लोग आपको नामी कंपनी की फर्जी तरीके से तैयार की गई वेबसाइट पर जाकर पेमेंट करने के लिए कहेंगे। पेमेंट होने के बाद यह लोग आपके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर देंगे। इस तरह का मामला साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, होनासा कंज्यूमर कंपनी की जनरल मैनेजर अंकिता शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी स्किन व हेयर केयर प्रोडक्ट में डील करती है। उनके पास पिछले कुछ दिनों से कंज्यूमर की शिकायतें आ रही थी कि उन्हें 4999 रुपए का सामान खरीदने पर कैशबैक ऑफर दिया गया था। सामान की डिलीवरी होने के बाद उन्हें कैशबैक राशि वापस मिलनी थी। यह पेमेंट उन्होंने कंपनी की वेबसाइट के जरिए की थी। पेमेंट होने के बाद सामान जल्द ही उनके बताए गए एड्रेस में कंपनी द्वारा भेजा जाना था।
अंकिता ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी की तरफ न तो कोई ऑफर निकाली गई और न ही किसी कंज्यूमर को कॉल की जाती है। इस पर उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि कुछ लोगों ने लोगों को ठगने के लिए कंपनी की वेबसाइट की तरह एक अन्य वेबसाइट तैयार की है जिसके जरिए ठगी की जा रही है। इस पर उन्होंने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत को जांच में सही पाया जिसके बाद केस दर्ज कर लिया है। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।