Gurugram News Network- होडल में मौजूद प्रॉपर्टी डीलर के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई जब उसे पता लगा कि उसकी गाड़ी का गुरुग्राम के फर्रूखनगर में चालान हुआ है। चालान एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ है जबकि वह अपनी गाड़ी को लेकर फर्रुखनगर की तरफ गया ही नहीं। चालान की जानकारी लेने के बाद पीड़ित कार वर्कशॉप में पहुंचा, जहां उसे फर्जी नंबर की गाड़ी खड़ी मिल गई। इसकी सूचना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया गया। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, बनचारी होडल निवासी राजेश सौरोत ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर है। उसने साल 2020 में गांव वजीराबाद स्थित ऑटो कैंपस वर्कशॉप से स्कॉर्पियो खरीदी थी। यह गाडी उसने हिसार निवासी नरेंद्र से खरीदी थी। खरीदने के बाद राजेश ने गाड़ी को अपने नाम पर ट्रांसफर करा लिया। राजेश सौरोत ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर को उसे स्कॉपियो का चालान होने का मैसेज आया। मैसेज में दिए गए लिंक पर चैक किया तो पाया कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर उसकी गाड़ी का नंबर लगा हुआ है।
अभी वह इसका पता लगाने का प्रयास कर रहा था कि गुरुग्राम में ही एक अन्य चालान होने का मैसेज उसके पास आया। इसके बाद उसने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क कर जांच की तो पाया कि जिस व्यक्ति नरेंद्र से उसने गाड़ी खरीदी थी उसी का ही चालान हुआ है। इस पर वह ऑटो कैंपस वर्कशॉप पर गया। यहां उसे सफेद स्कॉर्पियो खड़ी मिली, जिस पर उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा था। इसकी शिकायत उसने सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी।
सेक्टर-53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जंग बहादुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नरेंद्र ने अपनी गाड़ी राजेश सौरोत को बेचने के बाद बेंगलुरू नंबर की एक अन्य स्कॉपियो खरीदी थी। इस गाड़ी को गुरुग्राम में ट्रांसफर कराने का खर्च काफी अधिक था। ऐसे में उसने अपनी पुरानी गाड़ी की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवा ली और उसे बेंगलुरू से खरीदी गई स्कॉर्पियो पर लगा लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी से पता लगाया जाएगा कि उसने इस नंबर का उपयोग कर किस वारदात को अंजाम दिया है।