गुरुग्राम की शिल्पा नौटियाल बनी मिसेज हरियाणा 2021
Gurugram News Network – देश की राजधानी दिल्ली में हुई मिसेज इंडिया वन इन द मिलियन पेजेंट का आयोजन किया गया जिसमें गुरुग्राम की रहने वाली 41 वर्षीय शिल्पा नौटियाल ने मिसेज हरियाणा 2021 का खिताब जीता है । इस आयोजन में देशभर की कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें हरियाणा के लिए ये खिताब मिसेज शिल्पा नौटियाल ने जीता है । 41 वर्ष की मिसेज शिल्पा नौटियाल मूल रुप से उत्तराखंड की रहने वाली है लेकिन पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 49 में सीसपाल विहार सोसाइटी में रहती है । मिसेज हरियाणा 2021 का खिताब जीतने वाली शिप्ला नौटियाल के पति शरद नौटियाल भारतीय सेना में कर्नल हैं । शिल्पा नौटियाल गुरुग्राम के एक स्कूल में शिक्षाविद हैं और उनके दो बच्चे हैं ।
24 दिसंबर 2021 को दिल्ली के ताज विवांता द्वारका में मिसेज इंडिया वन इन द मिलियन पेजेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें मिसेज हरियाणा 2021 के ताज से नवाजा गया । इस प्रतियोगिता में देशभर की 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । ये प्रतियोगिता दांत और नाखून पर आधारित थी, जो कि किसी की भी सुंदरता को और निखारते हैं । सुंदरता की अवधारणा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, “सौंदर्य केवल त्वचा की गहराई तक नहीं है और इसके कई आयाम हैं जो भौतिकता के दायरे से परे हैं और दयालु, भावनात्मक, आध्यात्मिक और बौद्धिक डोमेन में तल्लीन हैं।”
41 साल की उम्र में, अपने सपनों की दिशा में कदम बढ़ाना और अधिक प्रतिस्पर्धी कम आयु वर्ग (30-40 वर्ष) में चुनाव लड़ते हुए श्रीमती हरियाणा के रूप में ताज पहनाया जाना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है और उनका कहना है कि ऐसा नहीं होता कि अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के समर्थन और प्रोत्साहन के बिना अपने आप में एक अडिग संकल्प और विश्वास के बिना संभव हुआ । यह आयोजन 4 दिनों तक चला, जिसमें 100 से अधिक फाइनलिस्टों को विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण जांच की एक कठिन प्रक्रिया के माध्यम से रखा गया था ।
मिसेज हरियाणा 2021 बनी शिल्पा नौटियाल का कहना है कि यह अभी शुरुआत है और सभी महिलाओं को उनकी सलाह है कि अपने सपनों को पूरा करने में कभी देर न करें । आपको बस अपना मन बनाने की जरूरत है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने प्रयासों में अपने दिल और आत्मा को लगा देना चाहिए ।
इस प्रतियोगिता में अदिति गोवित्रिकर, पूर्व मिसेज वर्ल्ड और अभिनेत्री, सचिन खुराना, मॉडल और अभिनेता, प्रोफेसर अंबिका मगोत्रा, प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अंजलि साहनी, फैशन फोटोग्राफर रोहित ढींगरा, प्रशांत चौधरी आदि ने सम्मानित जूरी बनाया गया था ।