अब मानेसर नगर निगम एरिया में चलेगा DTP का डंडा
Gurugram News Network- जिला नगर योजनाकार (DTP) का डंडा अब नगर निगम मानेसर क्षेत्र में चलेगा। अतिक्रमण हटाने व अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए मंगलवार को DTP आर एस बाठ ने अपनी टीम के साथ दौरा किया। इस दौरान न केवल सड़क पर हुए अतिक्रमण को देखा बल्कि पंचायत की लीज समाप्त होने के बाद भी दुकान बनाए बैठे लोगों को नोटिस जारी कर तुरंत कब्जा हटाने को कहा। इसके साथ ही DTP ने निर्माण कार्य को रुकवाते हुए सम्पत्ति मालिक को नोटिस जारी किया है।
DTP आर एस बाठ ने बताया कि मंगलवार को वह SDO धीरज व सुपरवाइजर की टीम को लेकर नगर निगम मानेसर क्षेत्र का दौरा करने गए थे। यहां 750 मीटर रोड पर अवैध रूप से 30 मकान बनाए गए थे। 44 फीट चौड़ी इस रोड पर बनाए गए मकानों को हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद DTP ने आसपास क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को देखा जिस पर भी अगले तीन दिनों में कार्रवाई की जाएगी।
DTP ने बताया कि नगर निगम मानेसर की मुख्य सड़क से लगती जमीन का दौरा किया गया। यहां कुछ मैकेनिक की दुकानें व ढाबे लगे हुए थे। यह जमीन पंचायत द्वारा लीज पर दी गई थी, लेकिन इनकी लीज का समय भी पूरा हो चुका है, बावजूद इसके भी यह दुकाने व ढाबे नहीं हटाए गए हैं, जिन्हें तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही हाईवे के पास एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। छळज् के आदेशों को दरकिनार कर किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाया गया। संपत्ति मालिक को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है।