गुरुग्राम में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वालों की खैर नहीं
Gurugram News Network- आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है तो सावधान हो जाओ। गुरुग्राम पुलिस की नजर अब उन वाहनों पर है जिन्होंने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई है। ऐसे वाहन चालकों से सख्ती से निपटा जाएगा। वीरवार को गुरुग्राम पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। इसके तहत बिना नंबर प्लेट, फैंसी प्लेट अथवा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा।
DCP ट्रैफिक रविंदर तोमर ने बताया कि वीरवार 16 दिसंबर को पुलिस की तरफ से जीरो टॉलरेंस डे मनाया जा एगा। इस दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएंगें। सबसे अधिक नजर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर रखी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमों को अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कई वाहन चालक ऐसे हैं जिन्होंने अपने वाहन पर नंबर प्लेट नहीं लगाई हुई। इसके अलावा फैंसी नंबर प्लेट लगाई हुई है। इन पर विशेष नकेल कसी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की कई अपराधों में संलिप्तता पाई गई है। इस तरह के वाहनों पर नकेल कसने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ट्रैफिक नियमों की उल्लघंटना करने वालों से सख्ती से निपटें।